96 रूपये प्रति ग्राम बढकर सोना हुआ 30 हजारी पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
96 रूपये प्रति ग्राम बढकर सोना हुआ 30 हजारी पार
नई दिल्ली। सोने की कीमत शनिवार को पहली बार 30 हजार रूपये के स्तर को पार कर गई। विदेश में मजबूत रूझान के मद्देनजर स्टाकिस्टों और खुदरा खरीददारों की भारी लिवाली के चलते ऎसा हुआ है। वैश्विक रूझान के अनुरूप सोने की कीमत 960 रूपये चढकर 30,300 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर पिछले 10 महीने में सोने में सबसे अधिक बढोतरी हुई। कारोबारियों ने कहा कि 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 960-960 रूपये चढकर क्रमश: 30,300 और 30,160 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सावरेन की कीमत पर 350 रूपये बढकर 23,200 रूपये प्रति इकाई हो गई जो आठ ग्राम का होता है। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार में बढोतरी कम होने और यूरो क्षेत्र में ऋण संकट गहराने के कारण सोने की मांग बढी।

उन्होंने कहा कि निवेशकों की ओर से मांग में बढोतरी से कारोबारी रूझान बढा। न्यूयार्क में सोने की कीमत 4.24 फीसदी बढकर 1,626.30 डालर प्रति औंस हो गई जो आठ अगस्त के बाद की सबसे बडी तेजी है। आम तौर पर वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत से घरेलू बाजारों का रूझान तय होता है। चांदी भी स्थानीय सर्राफा बाजार में 650 रूपये बढकर 54,550 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

न्यूयार्क में चांदी की कीमत 3.5 फीसद बढकर 28.68 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। यह पिछले दो सप्ताह की सबसे तेज बढोतरी है। चांदी सिक्के की कीमत 1,000 रूपये बढकर 65,000 रूपये (लिवाल) और 66,000 रूपये (बिकवाल) हो गई। तैयार चांदी 650 रूपये चढकर 54,550 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 880 रूपये की बढोतरी के साथ 54,510 रूपये प्रति किलो पर पहुंची।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer