विशेष खाते में सोना जमा कराने पर मिलेगा ब्याज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Feb, 2015

विशेष खाते में सोना जमा कराने पर मिलेगा ब्याज
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा वित्त बजट पेश किए जाने के बाद जेटली ने बताया की देश में बढ़ती सोने की मांग को देखते हुए बहुत चिंता हो रही है जेटली ने कहा है कि घरों में फालतू प़डे मूल्यवान धातु को मार्केट में लाने के फायदे से आज कई नये उपायों का ऎलान किया है। इसमें मुख्य सोने पर ब्याज प्राप्त करना है। लोकसभा में 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए जेटली ने बताया है कि देश में 20,000 टन सोना प़डा होने का अनुमान है लेकिन इनमें से अधिकतर का न तो कोई कारोबार नहीं होता है और न ही ये मार्केट में आते हैं और हर वर्ष 800 से 1,000 टन सोने का आयात होता है।

इस नई प्लानिंग के माध्यम से सोना जमा करने वालों को उनके \'धातु खातों" पर ब्याज प्राप्त करने की लागू होगी और सोने के गहने निर्माता अपने धातु खाते में कर्ज प्राप्त कर सकेंगे। बैंक तथा अन्य डीलर भी इस सोने का मौद्रीकरण कर सकेंगे। वित्त मंत्री ने वैकल्पिक वित्तीय संपत्ति सरकारी स्वर्ण बांड को सोने की खरीद के विकल्प के रूप में विकसित किए जाने की भी घोषणा की। इस बांड पर निश्चित ब्याज दर मिलेगा और बांड धारक सोने के अंकित मूल्य पर इसे भुना सकेंगे।

Mixed Bag

Ifairer