गोवा : अब 54 रू. लीटर पेट्रोल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गोवा : अब 54 रू. लीटर पेट्रोल
पणजी। गोवा सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) को 20 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने से अब पेट्रोल 54 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। भाजपा ने गोवा में अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि उनकी सरकार गोवा में आती है तो 1 अप्रैल से वैट को कम करेगी जिससे जनता को सस्ता पेट्रोल मिल सके। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वादे को पूरा करने के लिए वैट में कमी की है। यह दर सोमवार आधी रात से ही लागू हो गई है। सरकार के इस कदम का आम लोगों ने स्वागत किया है। गोवा में अब 65 रूपए की बजाय 54 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल उपलब्ध है। सोमवार सुबह से ही गोवा के कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए वाहनों की लंबी लाइन देखी गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer