दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 95 लाख के पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jun, 2020

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 95 लाख के पार
वाशिंगटन। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 95 लाख हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 488,000 से अधिक हो गई हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया है कि शुक्रवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 9,583,144 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 488,740 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,418570 मामलों और 124,355 मौतों के साथ सबसे प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।

वहीं ब्राजिल दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमण के मामले 1,228,114 और इससे हुई मौतों की संख्या 54,971 है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से रूस तीसरे स्थान पर (613,148), और उसके बाद भारत (473,105), ब्रिटेन (309,455), पेरू (268,602), चिली (259,064), स्पेन (247,486), इटली (239,706), ईरान (215,096), मेक्सिको (202,951), फ्रांस (197,885), जर्मनी (193,371), तुर्की (193,115), पाकिस्तान (192,970), सऊदी अरब (170,639), बांग्लादेश (126,606), दक्षिण अफ्रीका (118,375) और कनाडा (104,463) हैं।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (43,314), इटली (34,644), फ्रांस (29,755), स्पेन (28,330), मैक्सिको (25,060) और भारत (14,894) हैं। (आईएएनएस)

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Mixed Bag

Ifairer