वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 80 लाख पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2020

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 80 लाख पार
वॉशिंगटन। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख से अधिक हो गई है।

मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 80,15,053 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,322 हो गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में यह खुलासा किया है।

सीएसएसई के अनुसार, 21,13,372 मामलों और 1,16,135 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है।

वहीं संक्रमण के मामलों में ब्राजील 8,88,271 मामलों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा ब्राजील में अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे अधिक 43,959 मौतें भी हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, इनके बाद रूस (5,36,484), भारत (3,32,424), यूके (2,98,315), स्पेन (2,44,109), इटली (2,37,290), पेरू (2,32,992), फ्रांस (1,94,305), ईरान (1,89,876), जर्मनी (1,87,682), तुर्की (1,79,831), चिली (1,79,436), मैक्सिको (1,50,264), पाकिस्तान (1,44,478), सऊदी अरब (1,32,048) और कनाडा (1,00,763) हैं।

10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (41,821), इटली (34,371), फ्रांस (29,439), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (17,580) हैं। (आईएएनएस)

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Mixed Bag

Ifairer