यूनान को हरा जर्मनी सेमीफाइनल में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
यूनान को हरा जर्मनी सेमीफाइनल में
गदांस्क (पोलैंड)। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में यहां यूनान पर 4-2 की आसान जीत के साथ यूरो 2012 फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। जर्मनी की ओर से कप्तान फिलिप लैम, सैमी खेडीरा, अनुभवी स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस और माकरे रेउस ने गोल दागे जबकि यूनान की ओर से जियोर्जस समारास और दिमित्री सैलपिनगिडिस ने गोल किए। यह यूरोपीय चैंपियनशिप में यूनान की सबसे ब़डी हार है जिसे इससे पहले 1980 में चेकेस्लोवाकिया के हाथों 3-1 से शिकस्त झेलनी प़डी थी। जर्मनी का अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और इटली के बीच होने वाले मैच के विजेता से मुकाबला होगा। इंग्लैंड और इटली अंतिम `ार्टर फाइनल में रविवार को कीव में आमने-सामने होंगे। जर्मनी ने पिछले दोनों विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने और यूरो 2008 के फाइनल में पहुंचने के संदर्भ में कोच जोकिम लोउ ने कहा, "यह टीम का शानदार प्रदर्शन है कि वह लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।" लोउ ने कहा, "हमें टीम पर गर्व है, यह स्पष्ट है कि यूनान की टीम हार के दरवाजे से भी वापसी कर सकती है। हम शुरूआत में बढ़त बनाने में विफल रहे लेकिन हम घबराए नहीं। हमने कुछ बदालव किए थे और मुझे लगता है कि तीन जीत के बाद चीजें बदलने की जरूरत थी।" लोउ ने हैरानी भरा फैसला करते हुए स्ट्राइकर मारियो गोमेज के अलावा फारवर्डस लुकास पोडोलस्की और थामस म्यूलर को शुरूआती लाइन अप में जगह नहीं दी । गोमेज की जगह उतरे क्लोस ने अपने 120 अंतरराष्ट्रीय मैच में 64वां गोल दागा और वह र्गड म्यूलर के जर्मनी की ओर से रिकार्ड गोल से सिर्फ चार पीछे हैं। म्यूलर की जगह उतरे बोरूसिया डोर्टमंड की ओर से खेलने वाले रेउस ने यूरो 2012 में अपना पहला मैच खेला और कòरियर के सातवें मैच में गोल भी दागा। बाएं छोर पर पोडोलस्की की जगह आंद्रे शुएर्ले ने ली। दूसरी तरफ यूनान के कोच फर्नाडो सांतोस ने निलंबित कप्तान जियोर्जस कारागोनिस की जगह ग्रिगोरिस माकोस को उतारा और मिडफील्डर कोस्तास काट्सोरानिस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। समारास को 14वें मिनट में पहला पीला कार्ड दिखाया गया जब उन्होंने जर्मनी के बास्टियन स्वेनस्टीगर के टखने पर जूता मारा। जर्मनी की टीम ने 70 प्रतिशत समय गेंद को अपने कब्जे में रखा। टीम के लिए लैम ने 39वें मिनट में शानदार मौका बनाया। उन्होंने बाएं छोर से धावा बोलते हुए यूनान के डिफेंस को छकाया और फिर पेनल्टी बाक्स के किनारे से दनदनाता हुआ शॉट मारकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। यूनान के कोच सांतोस ने मध्यांतर के बाद एक अतिरिक्त फार्वड को उतारा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer