जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 , 2018

जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया
बार्सिलोना। स्पेन और एफसी बार्सिलोना के स्टार डिफेंडर जेरार्ड पीके ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेन की घोषणा कर दी है। बीबीसी के अनुसार, 31 वर्षीय पीके ने 2009 से 2018 के बीच कुल 102 मैच खेले हैं और पांच गोल दोगे हैं। वह रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।

पीके ने स्पने के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2012 में यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता है।

पीके ने शनिवार को कहा, ‘‘मैंने मुख्य कोच लुइस एनरिक  से कुछ दिनों पहले बात की। उन्होंने मुझे फोन किया मैंन उन्हें बताया कि मैंने यह निर्णय बहुत पहले ही ले लिया था और मैंने इस बारे में गहन विचार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा समय बहुत सुंदर रहा और मुझे विश्व कप एवं यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब अपना पूरा ध्यान बार्सिलोना पर लगाना चाहता हूं, यहां मेरे कुछ साल रह गए हैं और मैं इसका आनंद लूंगा।’’

बार्सिलोना स्पेनिश लीग के नए सीजन के अपने पहले मुकाबले में 19 अगस्त को आल्वेस से भिड़ेगी।
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer