कांडा के सामने रोज हाजिर होती थी गीतिका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कांडा के सामने रोज हाजिर होती थी गीतिका
नई दिल्ली। गीतिका खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है। वहीं यह खबर भी आयी है कि गीतिका को रोज उसके सामने हाजिरी लगानी पडती थी।

गीतिका ने जब एमडीएलआर एयरलाइंस में दोबारा डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था तब उसके ऑफर लेटर में एक अजीब शर्त रखी गई थी। उसे हर शाम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल कांडा से मिलने को कहा गया था। पुलिस ने रोहिणी अदालत में यह दावा किया।

पुलिस के मुताबिक, इससे यह स्पष्ट है कि गोपाल कांडा गीतिका का शोषण करता था. अरूणा चbा और कांडा गीतिका पर लगातार यह दबाव डालते थे कि वह कंपनी न छो़डे। इस मामले में रोहिणी जिला अदालत ने सोमवार को अरूणा चड्ढा की पुलिस रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस ने बताया कि गीतिका ने जनवरी 2011 में कंपनी के शेयरों में हिस्सेदारी के बिना ही बतौर डायरेक्टर ज्वाइन किया था। उसके नियुक्ति पत्र में हर शाम कंपनी के एमडी को रिपोर्ट करने की शर्त रखी गई था।

टैग्स : गीतिका शर्मा, गोपाल गोयल कांडा, खुदकुशी,
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer