गीतिका केस:कांडा पर कसा शिकंजा, सोमवार को करेगा सरेंडर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गीतिका केस:कांडा पर कसा शिकंजा, सोमवार को करेगा सरेंडर
नई दिल्ली। पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा पर शिकंजा कस रहा है। उसके भाई गोविंद कांडा ने जानकारी दी है कि है कि वह सोमवार को सरेंडर करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि गोपाल कांडा को जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर कोई कानून के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गोपाल कांडा उनकी सरकार में मंत्री नहीं हैं और उनका इस्तीफा हो चुका है। उधर, दिल्ली पुलिस उसके घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों पर दबाव बना रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम गोवा भी पहुंची है। गौरतलब है कि शनिवार रात गीतिका शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। गातिका के लिखे नोट में उसने गोपाल कांडा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। गुरूवार को कांडा की अग्रिम जमानत अर्जी रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही है और लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer