गेल ने आखिरी सीमित ओवर घरेलू मैच में जड़ा शतक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Oct, 2018

गेल ने आखिरी सीमित ओवर घरेलू मैच में जड़ा शतक
जमैका। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने विस्फोटक शतक के साथ घरेलू सीमित ओवरों के लिस्ट-ए क्रिकेट का अंत किया। 39 वर्षीय गेल ने यहां रिजनल सुपर-50 ओवर के मैच में जमैका स्र्कोपियंस की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस प्राइड के खिलाफ 114 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय इस पारी के दौरान 10 चौके और आठ छक्के लगाए।

लिस्ट-ए के 356 मैचों में गेल का यह 27वां शतक है।    

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने मैच से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि बारबाडोस के खिलाफ जमैका की तरफ से उनका यह आखिरी मैच होगा। जमैका की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे गेल को दोनों टीम के खिलाडिय़ों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

गेल के शतक की मदद से जमैका ने 47.4 ओवर में 226 रन का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस को 193 रन पर समेट दिया। गेल बल्लेबाजी में शतक जडऩे के बाद गेंदबाजी में भी एक 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

 गेल ने मैच के बाद कहा, ‘‘जमैका के लिए आखिरी 50 ओवर के मुकाबले में शतक लगाने बहुत ही सुखद रहा। मैं हमेशा ही ऐसा ही कुछ करने की सोचा करता था। टीम को जीत दिलाना इसे और भी खास बनाता है।’’  
(आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer