गौतम गंभीर, जेम्स नीशम ने लखनऊ पिच की आलोचना की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jan, 2023

गौतम गंभीर, जेम्स नीशम ने लखनऊ पिच की आलोचना की
लखनऊ । भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने रविवार को एकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की। न्यूजीलैंड अपने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बना सकी। जवाब में, भारत ने पीछा करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया।

दो गेंदों पर तीन रनों की जरूरत के साथ सूर्यकुमार यादव ने ब्लेयर टिकनर को मिड ऑफ पर चार रन मार कर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों ने 40 ओवरों में 30 ओवर फेंके, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कोई छक्का नहीं लगाया।

गंभीर ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कैसे खेल तार-तार हो गया, "जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ खेले उससे मैं हैरान था। वे और बेहतर खेल सकते थे और उन्हें इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए था। न्यूजीलैंड बहुत प्रतिस्पर्धी था और मिचेल सेंटनर की शानदार कप्तानी थी।"

दूसरी ओर, नीशम ने बताया कि लखनऊ की चिपचिपी लाल-मिट्टी की पिच पर किसी भी बल्लेबाज को वो गति नहीं मिली, जैसा वे चाहते थे।

वहीं, तीन मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर होने के साथ, भारत और न्यूजीलैंड बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में निर्णायक मैच खेलेंगे।

--आईएएनएस

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Mixed Bag

Ifairer