खेल हमेशा एक नया उद्देश्य देता है : गुल पनाग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2017

खेल हमेशा एक नया उद्देश्य देता है : गुल पनाग
नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग विभिन्न खेलों को खेलने की शौकीन भी हैं और उनका कहना है कि खेल लोगों को हमेशा एक नया उद्देश्य देते हैं।गुल ने बेंगलुरु से फोन पर आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं टेनिस, मैराथन में दौडऩे की शौकीन हूं और मेरा मानना है कि खेल लगातार आपको अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए प्रेरित करता है और नया उद्देश्य देता है। यह हर किसी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए।’’

गुल बेंगलुरु में 16 जुलाई को हुए किगंफिशर अल्ट्रा डर्बी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पांच साल की उम्र से घुड़सवारी कर रही हूं, मुझे घोड़ों से बेहद लगाव है और मुझे लगता है कि जब मैं सवारी करती हूं तब इंसान और घोड़े के बीच सबसे अच्छा तालमेल देखने को मिलता है।’’

‘डोर’, ‘धूप’ और ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं 38 वर्षीया अभिनेत्री का मानना है कि आजकल अलग व अनोखी तरह फिल्में बन रही हैं।

गुल एक सामाजिक कार्यकर्ता, यात्री और राजनीतिज्ञ भी हैं।

उन्होंने कहा कि इंसान की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए और वह जीवन में हर भूमिका निभाने का आनंद लेती हैं।

(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer