धोनी से बेहतर कप्तान गंभीर, केकेआर जीते आईपीएल-5, टॉस की भूमिका होगी महЮवपूर्ण : गांगुली

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
धोनी से बेहतर कप्तान गंभीर, केकेआर जीते आईपीएल-5, टॉस की भूमिका होगी महЮवपूर्ण : गांगुली
कोलकाता। भारतीय çRकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल-5 में पुणे वॉरियर्स टीम के कप्तान सौरव गांगुली की नजर में महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कप्तान गौतम गंभीर है। गांगुली ने शनिवार को अपने दिए गए एक बयान में कहा कि गंभीर में टीम को लीड करने की क्षमता प्रबल है। दिल्ली का यह ओपनर बल्लेबाज धोनी से बेहतर बेस्ट ग्यारह खिलाडियों को एक बेहतर कप्तान के तौर पर लीड कर सकता है। आईपीएल के पांचवे संस्करण में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला होना है। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। फाइनल मैच से पहले गांगुली ने कहा कि कोलकाता और चेन्नई दोनों टीमें मुकाबले के लिए बेहतर टीम है। लेकिन आईपीएल में गंभीर को बेहतर कप्तान के तौर पर दादा देखते है। उन्होंने कहा कि गंभीर अपने खिलाडियों का समर्थन करता है। यूसुफ पर विश्वास जताकर गंभीर ने एक अच्छे कप्तान की भूमिका निभाई। केकेआर की ओर से पठान ने दो सालों में अपना अच्छा प्रदर्शन किया है।

दिल्ली के खिलाफ पठान का अच्छी बल्लेबाजी करना टीम के लिए हितकर साबित हुआ। गंभीर की प्रशंसा करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह मैदान पर आत्मविश्वास से भरा रहता है। केकेआर की टीम को गंभीर ने बराबर तौर पर बैलेंस कर के रखा है। उसके प्लेयर्स मैच जीतवा सकते है। उसका अपने खिलाडियों पर विश्वास जताना यही मुझे पसंद है। गांगुली ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल में तीसरी बार फाइनल में खेल रहे है। हो सकता है कि यह पेपर पर अच्छा लगता हो। लेकिन गांगुली ने अपनी इच्छा जताते हुए कहते है कि पांच साल में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बने। मैं दोनों टीम को जीत का बधाई देता हूं लेकिन चाहता हूं कि इस बार एक नए चैंपियन को देखा जाए। मैं सोचता हूं कि केकेआर इस बार आईपीएल विनर बने। गांगुली ने केकेआर कप्तान को टिप्स देते हुए कहा कि गंभीर को सलेक्टर्स के सामने सिद्ध करने की जरूरत नहीं है। इस सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है जो उसे आगे बढाने के लिए पर्याप्त है। मैं सोचता हूं कि रविवार को होने वाले मैच में गंभीर माइंड सेट करके अपना स्वाभाविक खेल दिखाए। क्योंकि केकेआर के लिए यह एक बडा दिन होगा। गांगुली ने कहा कि धोनी हमेशा से छोटे संस्करण के मैचों में असमान रहे है। उन पर सवालियां निशान तब खडा किया गया है जब वह टेस्ट खेलते है। जबकि गंभीर ने अपने आप को हर संस्करण में फिट रखा है। गांगुली ने रविवार को होने वाले मैच में टॉस की भूमिका को भी अहम माना। दादा के मुताबिक गंभीर टॉस जीतकर अपना एक टॉरगेट सेट करेंगे। जब गंभीर ने टॉस जीता है तब पूरा मैच ही बदल गया है। इसके अलावा चेपक स्टेडियम में धोनी की टीम को टॉस के साथ- साथ रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारने से भी बचना होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer