गडकरी ने विवेकानंद-दाउद बयान पर खेद जताया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गडकरी ने विवेकानंद-दाउद बयान पर  खेद जताया
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम के आईक्यू पर दिए अपने बयान पर खेद जताया है। मंगल को गडकरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्वामी विवेकानंद हमेशा से बीजेपी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। मेरे दिल में भी उनके लिए इज्जत रही है। मैंने कहा था कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी पूरी जिंदगी मानवता के कल्याण में लगा दी। मुझे इस बात से दुख पहुंचा है कि मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया। मैं यह दोहराना चाहता हूं कि मैंने स्वामी विवेकानंद की तुलना किसी से नहीं की। फिर भी किसी को मेरे बयान से दुख पहुंचा है तो इसके लिए मैं खेद जताता हूं। उधर, संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अशोक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष द्वारा विवेकानंद और दाउद इब्राहिम के संबंध में की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किए जाने के बाद अब इसमें कुछ नहीं बचा है। एक प्रश्न के उत्तर में अग्रवाल ने स्वीकार किया कि स्वामी विवेकानंद की तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer