फ्रेंच ओपन : इतिहास रचने के करीब महेश भूपति और सानिया मिर्जा मिक्सड डबल्स के फाइनल में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फ्रेंच ओपन : इतिहास रचने के करीब महेश भूपति और सानिया मिर्जा मिक्सड डबल्स के फाइनल में
पेरिस। सानिया मिर्जा और महेश भूपति की भारतीय जो़डी लाल बजरी पर इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई है। सानिया-भूपति की जोडी ने फ्रेंच ओपन 2012 के मिक्सड डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की जेनिला और इटली के डेनिल की जोडी को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

भूपति-मिर्जा की भारतीय जोडी ने विरोधी जोडी को 6-4, 6-2 से आसानी से मात दी। मैच में ज्यादातर समय भारतीय जोडी का ही दबदबा बना रहा। इससे पहले यह जोडी आस्ट्रेलियाई ओपन में साथ धमाल मचा चुकी है लेकिन यह पहला मौका होगा जब वे फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इसके अलावा यह इस जोडी का दूसरा ग्रैंड स्लैम मिक्सड डबल्स फाइनल भी होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer