फ्रेंच ओपन : स्टोसर, कुज्नेत्सोवा दूसरे दौर में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फ्रेंच ओपन : स्टोसर, कुज्नेत्सोवा दूसरे दौर में
पेरिस। अमरीकी ओपन चैंपियन सामंता स्टोसुर इस साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचने वाली पहली खिलाडी बनी। ऑस्ट्रेलिया की छठी वरीयता प्राप्त और फ्रेंच ओपन में 2010 की उपविजेता स्टोसुर ने ब्रिटेन की इलेना बालटाचा को एक घंटे से थोडे अधिक समय में 6-4, 6-0 से पराजित किया। गोल्ड कोस्ट की इस 26 वर्षीय खिलाडी ने 23 विनर्स लगाए, जबकि बालटाचा केवल आठ विनर्स ही लगा पाई। रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हंै।

2009 की चैंपियन कुज्नेत्सोवा ने क्रोएशिया की मिरयाना लुसिच को 6-1, 6-3 से हराया। जर्मन खिलाडी एंजलिक क्रेबर भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने चीन की शुआई च्यांग को 6-3, 6-4 से परास्त किया। महिला वर्ग के अन्य मैचों में चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा ने बेलारूस की अनास्तेसिया याकिमोवा को 6-2, 6-0 से, अमरीका की फालकोनी ने रोमानिया की इडिना गालोविट्स को 3-6, 6-3, 6-1 से, अमरीका की ही मेलीनी ओडिन ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-3, 6-3 से और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज ने चेक गणराज्य की इवा बिरनेरोवा को 4-6, 6-4, 8-6 से हराया।

पुरूषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में विश्व के नौवीं वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने स्पेन के अल्बर्ट मोंटानेस को 6-2, 6-7(5-7), 6-2, 6-1 से हराया। स्पेन के जुआन कार्लोस फेरर ने जोनाथन डेसिनियर्स डे विगी को 6-1, 6-4, 6-3 से पराजित किया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer