फ्रेंच ओपन : मरे का विजयी अभियान जारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फ्रेंच ओपन : मरे का विजयी अभियान जारी
पेरिस (एजेंसी)। चौथी वरीयता एंडी मरे समेत स्पेनिश खिलाडी डेविड फेरर और निकोलस अलमाग्रो ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबलों में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश में किया। महिलाओं में मौजूदा चैंपियन ली ना और रूसी बाला मारिया शारापोवा बाधा पार करने में सफल रही लेकिन फ्रांसेस्का शियावोने को उलटफेर का सामना करना पडा। मरे ने कोलंबिया के सांटियागो जिराल्डो को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया। छठी वरीयता प्राप्त फेरर ने रूस के मिखेल यूज्नी को 101 मिनट में 6-0, 6-2, 6-2 से जबकि अलमाग्रो ने अर्जेटीना के लियोनाडरे मेयर को 6-4, 6-1, 6-2 से हराया। सर्बिया के यांको टिप्सारेविच ने फ्रांस के जूलियन बेनेटू को 6-3, 7-5, 6-4 से और 17वें वरीय र्रिचड गास्केट ने जर्मनी के अनुभवी टॉमी हास को 6-7, 6-3, 6-0, 6-0 से शिकस्त दी। बीती रात हुए मुकाबले में सर्बिया के शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के निकोलस डेविलडर को 6- 1, 6-2, 6-2 से जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने निकोलस महूत को 6-3, 4-6, 6-2, 7-5 से मात दी थी। महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीय मारिया शारापोवा ने पेंग शुआई को 6-2, 6-1 से हराकर इस चीनी खिलाडी की चुनौती समाप्त कर दी जिससे एकल खिताब में एशिया की एकमात्र उम्मीद ली ना ही होंगी। चौथी वरीयता चेक गणराज्य की पेत्रा ç`तोवा ने रूस की निना ब्रैचिकोवा को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।मौजूदा चैंपियन चीन की ली ना ने अमेरिका की çR स्टिना मैकहाले को 3-6, 6-2, 6-1 से हराया। अब `ार्टर फाइनल के लिए इस सातवीं वरीय खिलाडी का सामना कजाखस्तान की क्वालीफायर यारोस्लावोदोवा से होगा। दोवा ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को 6-4, 7-5 से पराजित किया। अमेरिका की गैर वरीय वाववारा लेपचेंको ने इटली की 14वीं वरीय और 2010 की फ्रेंच ओपन चैंपियन शियावोने को तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 6-3, 8-6 से मात देकर पहली बार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के अंतिम 16 में जगह बनाई। शियावोने पिछले साल उपविजेता रही थी। पेस और पेया की जो़डी दूसरे राउंड में हुई छुट्टी लिएंडर पेस की लंदन ओलंपिक के मद्देनजर अपनी रैंकिंग मजबूत करने की कोशिशों को शनिवार को तब करारा झटका लगा जब भारत का यह दिग्गज टेनिस स्टार फ्रेंच ओपन के पुरूष युगल में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गया। पेस और आस्ट्रिया के अलेक्सांद्र पेया की सातवीं वरीय जो़डी रूस के मिखैल एल्गिन और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से सीधे सेटों में 4-6, 1-6 से हार गई। इससे इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरूष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले ही हारकर बाहर हो गए थे। पेस की उम्मीदें अब मिश्रित युगल पर टिकी हैं जिसमें उन्होंने रूस की इलेना वेस्त्रीना के साथ जो़डी बनाई है। उन्हें दूसरे दौर में मैथिल्डे जानसन और मार्क गि`ेल का सामना करना है। एटीपी युगल रैंकिंग में पेस अभी सातवें स्थान पर काबिज हैं। ओलंपिक में सीधे प्रवेश पाने के लिए 11 जून की समयसीमा तक शीर्ष दस में बने रहना जरूरी है। यदि वे इसमें सफल रहते हैं तो उन्हें सीधा प्रवेश मिलने के अलावा अपना जो़डीदार चुनने की भी छूट होगी। भूपति और बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल नहीं हैं और पहले दौर में बाहर हो जाने से उनका रैंकिंग में सुधार की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। पिछले साल की उपविजेता शियोवोने हुई उलटफेर का शिकार मारिया शारापोवा और चैंपियन ली ना ने जीते अपने मुकाबले
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer