चार दिवसीय मैच : कैरेबियाई टीम को 15 रनों की बढत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चार दिवसीय मैच : कैरेबियाई टीम को 15 रनों की बढत
किंग्सटन। वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीम के साथ खेली जा रही 3 मैचों की अनाधिकृत 4 दिवसीय सीरिज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत-ए टीम की पहली पारी 202 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 217 रन बनाए थे। इस प्रकार कैरेबियाई टीम को 15 रनों की बढत प्राप्त है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बिना कोई नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (चार) और जस्टिन जूलियन (एक) नाबाद हैं।

इससे पहले, भारत की ओर से कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 67 रन बनाए जबकि राहुल शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया। मनोज तिवारी 23, रिद्धिमान साहा और समी अहमद ने 20-20, अजिंक्य रहाणे 18 और अभिनव मुकुंद ने आठ रन बनाए। रोहित शर्मा और अशोक डिंडा ने 1-1 रन बनाए जबकि अक्षय डारेकर 2 रन पर नाबाद लौटे। शिखर धवन खाता खोले बगैर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से वीरस्वामी परमॉल ने 5 जबकि डिलन जॉनसन ने 2 और जेसन होल्डर तथा जोनाथन कार्टर और देवेंद्र बीशु ने 1-1 विकेट झटका। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की पहली पारी में ब्रैथवेट ने सबसे अधिक 66 रन बनाए थे। भारत की ओर से अहमद ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer