पूर्व रॉ प्रमुख बोले, वाजपेयी ने गुजरात दंगे को बताया एक गलती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2015

पूर्व रॉ प्रमुख बोले, वाजपेयी ने गुजरात दंगे को बताया एक गलती
नई दिल्ली। पूर्व रॉ प्रमुख एएस दौलत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक गलती करार दिया था। दौलत ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में दौलत ने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिR किया।

उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि वो हमारे से गलती हुई है। दौलत साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुददे पर विशेष सलाहकार थे।

इस साक्षात्कार में उन्होंने कश्मीर से जु़डे कई मुददों पर बातचीत की। दौलत के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद 1989 में आतंकवादियों के निशाने पर नहीं थी, बल्कि अब्दुल्ला की बेटी सफिया आतंकवादियों के निशाने पर थी।

Mixed Bag

Ifairer