दिल का दौरा पडने से मैदान पर फुटबालर की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दिल का दौरा पडने से मैदान पर फुटबालर की मौत
पेसकारा। इटली में पेसकारा के खिलाफ मैच के दौरान लिवोनरे के मिडफील्डर पीयरमारियो मोरोसिनी का दिल का दौरा प़डने से शनिवार को निधन हो गया जिसके कारण देश में सप्ताह के अंत में होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया गया है। पेसकारा स्थित सैंटो स्प्रिटो अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट इडोयाडरे डी ब्लासियो ने जब 25 वर्षीय मोरोसिनी के निधन की पुष्टि की तो यहां अस्पताल के बाहर ख़डे खिलाडियों और दर्शकों की भी़ड अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। इससे देश और फुटबाल जगत शोक में डूब गया है। ब्लासियो ने कहा, दुर्भाग्य से अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। वह दोबारा होश में नहीं आ पाए। मोरोसिनी को मैच के 31वें मिनट में दर्द की शिकायत हुई और फिर वह मैदान पर गिर प़डे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटना के बाद एंबुलैंस के सामने कार ख़डी होने के कारण वह कुछ मिनट देरी से पहुंची जिससे खिल़ाडी को अस्पताल ले जाने में देर हो गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer