हुआ फिजा की लाश का पोस्टमार्टम, नहीं खुला मौत का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
हुआ फिजा की लाश का पोस्टमार्टम, नहीं खुला मौत का राज
नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद मोहम्मद की पूर्व पत्नी अनुराध बाली उर्फ फिजा के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी फिजा की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिजा के शरीर पर कोई बाहरी घाव नहीं है। विसरा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। विसरा रिपोर्ट के बाद शायद मौत का राज खुल पाए। मोहाली पुलिस फिजा की मौत के मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अभी भी इसे आत्महत्या का केस मानने से इनकार कर रही है। इस बीच मंगलवार को फिजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिजा का शव सोमवार को मोहाली स्थित उनके आवास से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव उनके कमरे में सडी-गली अवस्था में पाया गया था। शव के पास एक शराब की बोतल और सिगरेट का एक पैकेट मिला था। जिस कमरे में फिजा का शव पडा था, उसमें लडाई-झगडे का कोई सबूत नहीं पाए गए। उसके शरीर पर भी खरोंच का निशान नहीं मिला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था। मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक डी. एस. मान ने कहा कि वह घर में अकेली थीं। उनके शव पर कीडे रेंग रहे थे। उन्होंने शायद तीन-चार दिन पहले ही खुदकुशी कर ली थी। फिजा ने जनवरी 2009 में अधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। पता चलने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिजा के चाचा सतपाल ने बताया कि उनकी फिजा से आखिरी बार बातचीत एक अगस्त को हुई थी। उन्होंने पडोसियों से फिजा के घर से दुर्गध आने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस को फोन किया था। पडोसियों ने पुलिस को बताया कि फिजा पिछले काफी समय से तनाव में थीं। खासकर अपनी मां की मौत के बाद। वह इस घर में अकेले रह रही थीं। पिछले दो साल में पडोसियों से उनका कई बार झगडा हुआ और उन्हें इस सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था। अनुराधा बाली उर्फ फिजा वर्ष 2008 तक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सहायक महाधिवक्ता थीं। नवम्बर, 2008 में वह हरियाणा के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री व प्रदेश के कद्दावर नेता तथा तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन के साथ गायब हो गई थीं। वह शानो-शौकत भरी जिंदगी जीती थीं। चंडीगढ में उनकी कई राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान थी। दिसम्बर, 2008 में दोनों मीडिया के सामने आए और बताया कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह कर लिया है लेकिन उनका निकाह मुश्किल से 40 दिन ही चल पाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में गोपनीय ढंग से निकाह करने का दावा किया था। धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने अपने नाम बदल लिए थे। चंद्र मोहन चांद मोहम्मद हो गए और अनुराधा बाली फिजा हो गई। 28 जनवरी 2009 को चांद मोहम्मद ने अचानक फिजा का घर छो़ड दिया था और उसके बाद दोनों में कोई बातचीत नहीं हो पाई। मार्च 2009 में चांद ने टेलीफोन से फिजा के मोबाइल पर तलाक तलाक तलाक कहा था। फिजा ने बाद में संवाददाताओं को बताया था कि चांद ने उन्हें लंदन से फोन कर तीन बार तलाक कहा और तलाक की पुष्टि के लिए एसएमएस भी किया। फिजा ने इससे पहले चांद के खिलाफ बलात्कार, धोखाधडी, धमकी देने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। चांद को हालांकि मोहाली पुलिस से क्लीनचिट मिल गई थी। फिजा ने 2009 में मीडिया से कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फिजा बाद में एक टीवी रियलिटी शो में दिखी थीं, जिसकी शूटिंग मलेशिया में हुई थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer