वित्तीय साख पर फिच की रेटिंग नकारात्मक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
वित्तीय साख पर फिच की रेटिंग नकारात्मक
नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की वित्तीय साख पर सवालिया निशान लगाते हुए उसे स्थिर के बजाय नकारात्मक कर दिया है।

इसके लिए एजेंसी ने तमाम कारणों को जिम्मेदार बताया है। इससे पहले एक अन्य वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऎंड पुअर्स एसऎंडपी भारत के परिदृश्य को घटाने के बाद चेतावनी भी जाहिर की है। फिच के हालिया विश्लेषण को वित्त मंत्रालय ने खारिज किया है। अपनी रिपोर्ट मे फिच ने कहा कि भ्रष्टाचार, आर्थिक सुधारों में कमी, ऊंची मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट से देश की वित्तीय स्थिति आगे और बिगड सकती है।

फिच ने गेल, एनटीपीसी और आईओसी जैसी कई दिग्गज सरकारी कंपनियों की रेटिंग भी घटाई है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने इस पर कहा फिच की रिपोर्ट पुराने अंाकडों और रूझानों पर आधारित है और उसने भारतीय अर्थव्यवस्था में आए हालिया सकारात्मक प्रभावों की अनदेखी की है। वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के इन कदमों के कारण देसी कंपनियों को विदेश से कर्ज जुटाना महंगा हो सकता है। फिच ने कहा है कि देश में कायम माहौल से निवेश प्रभावित हो रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer