आग की चपेट में महाराष्ट्र सीएम का दफ्तर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आग की चपेट में महाराष्ट्र सीएम का दफ्तर
मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रालय में गुरूवार दोपहर आग लग गई। विधानसभा में भी धुआं उठ रहा है। मौके पर दमकल की करीब 25 गाडियां आग बुझाने में जुटी हैं। फिलहाल आग की लपटें उठना जारी है तथा आग फैलती जा रही है। समूचे पसिर में धुआं भर गया है। मुख्यमंत्री चव्हाण सुरक्षित हैं तथा मंत्रालय भवन से बाहर निकल आए हैं।

मंत्रालय को समय रहते खाली करा लिया गया। लेकिन कुछ लोगों के अब भी भवन में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग से बचने के लिए कुछ लोग खिडकियों के जरिए बाहर छज्जों पर शरण लिए हुए हैं, जिन्हें दमकल महकमा रेसक्यू कर नीचे उतारने की कोशिशों में लगा है।

आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो सकता है। आग चौथी मंजिल पर लगी है, छठी मंजिल पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कार्यालय है। बुझाने की कोशिशों के बीच आग ने छठी मंजिल को भी चपेट में ले लिया है। आग की शुरूआत नगर विकास के दफ्तर से शुरू हुई जो देखते ही देखते पूरे मंत्रालय भवन तक पहुंच गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer