बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाका, प्रदर्शित हुई राउडी राठौर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बॉक्स ऑफिस पर हुआ धमाका, प्रदर्शित हुई राउडी राठौर
ये बात तो तय थी कि राउडी राठौर बंपर ओपनिंग लेगी। आईपीएल के कारण बडे स्टार की फिल्म को रिलीज हुए लंबा समय हो गया था। एक जून को रिलीज हुई राउडी राठौर को सिंगल स्क्रीन्स में शानदार ओपनिंग मिली और अधिकांश सिनेमाघरों में 90 से 100 प्रतिशत तक दर्शक देखे गए। छोटे शहरों में भी फिल्म का दर्शकों ने भव्य स्वागत किया। ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान है कि पहले दिन यह फिल्म 15 करोड रूपये का कलेक्शन कर सकती है और पहले वीकेंड में यह आंकडा 45 से 50 करोड रूपये के बीच हो सकता है। एक अरसे बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में हाउसफुल की स्थिति नजर आई। फिल्म देखते वक्त तालियां, सीटियां और ऎसी फब्तियां सुनने को मिलीं जिन्हें लम्बे अरसे से सुना नहीं था। फिल्म देखते हुए भरपूर आनन्द आया और जब बाहर निकले तो पैसा वसूल होता नजर आया। हालांकि कई लोगों को राउडी राठौर उबाऊ फिल्म लग सकती है, इसके बावजूद वह दिलचस्प है। फिल्म का हर अगला कदम दर्शकों को पहले से समझ आ जाता है लेकिन उस कदम को देखने की तीव्र इच्छा ही निर्माता निर्देशक अभिनेता की सफलता है। पिछले दो माह से किसी बडी सफलता को तरसते बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह निर्माता संजय लीला भंसाली की यूटीवी के साथ मिलकर बनाई गई फिल्म राउडी राठौर का प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म के प्रोमोज ने दर्शकों में जो उन्माद पैदा किया था उसी के फलस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर इसने तगडी ओपनिंग ली। राउडी राठौर सुपरहिट तेलुगु फिल्म विक्रमारकुडु का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को तमिल में सिरूथाई, कन्नड में वीरा मादाकारी और बंगाली में बिक्रम सिंह : द लॉयन इज बैक नाम से बनाया गया है। राउडी राठौर के जरिये अक्षय कुमार लंबे समय बाद एक्शन करते हुए नजर आएं। वर्ष 2009 में वांटेड के जरिए हिन्दी फिल्म निर्देशन के मैदान में उतरे नृत्य निर्देशक प्रभु देवा ने तीन साल बाद एक बार फिर से उसी पटरी पर चलते हुए स्वयं को पुन: दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है जिसमें न सिर्फ वे कामयाब रहे हैं बल्कि उन्होंने पुरजोर तरीके से इस बात को सिद्ध किया है कि वे न सिर्फ बेहतरीन नृत्य निर्देशक हैं बल्कि वे एक अच्छे फिल्मकार भी हैं। हजारों बार दोहराई जा चुकी कहानी को जिस रोचकता और थ्रिलर के साथ प्रभु देवा ने परदे पर पेश किया है उसके लिए वे काबिले तारीफ हैं। अक्षय कुमार ने परम्परागत एक्शन दृश्यों से हटकर इस फिल्म में एक्शन किया है। हालांकि इन एक्शन दृश्यों को देखते हुए दर्शकों के जेहन में सलमान खान की वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड फिल्मों की याद ताजा हो जाती है। प्रभुदेवा ने कैमरे की गति इतनी तेज रखी है कि दर्शक को एक्शन दृश्य हैरतअंगेज लगते हैं। राउडी राठौर कहानी है शिव (अक्षय कुमार) की जो एक चोर है। इस चोर का महिलाओं पर खूब जादू चलता है और वे उसकी दीवानी हो जाती हैं। प्रिया (सोनाक्षी सिन्हा) से शिव की मुलाकात एक ऎसी शादी में होती है जहां उसे बुलाया ही नहीं गया है। प्रिया का वह दीवाना हो जाता है। शिव की लाइफ में तब समस्या उत्पन्न हो जाती है जब छह वर्ष की नेहा बेवजह उसे पिता मानने लगती है। शिव इसका पता लगाने की कोशिश करता है कि नेहा उसे अपना पिता क्यों मानती है। नेहा के प्यार और उसके प्रति जिम्मेदारी शिव को इंसान के रूप में बदल देती है। शिव न केवल नेहा के अतीत से परिचित होता है बल्कि वह बिहार स्थित छोटे शहर के लोगों के लिए वहां के एमएलए और गुंडों के खिलाफ मसीहा बनकर उभरता है। प्रभुदेवा को बेहतरीन डांसर माना जाता है और उनके कुछ कमाल के डांस हम फिल्मों में देख चुके हैं। कोरियोग्राफी और अभिनय के बाद वे निर्देशन के मैदान में उतरे। उन्होंने तमिल और तेलुगु में कई फिल्में बनाईं। हिंदी में सलमान खान को लेकर उन्होंने वांटेड (2009) नामक मसाला फिल्म बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। राउडी राठौर उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है जो एक्शन से भरपूर है। उन्होंने अक्षय कुमार से जहां बेहतरीन एक्शन दृश्य करवाए हैं वहीं उन्होंने सोनाक्षी और अक्षय कुमार से कुछ स्थानों पर अभिनय भी अच्छा करवाया है। सोनाक्षी की दबंग के बाद यह दूसरी फिल्म है। अपनी पहली फिल्म की भांति ही यहां भी उन्होंने अपनी खूबसूरती और मुस्कान के साथ दर्शकों की वाहवाही लूटी है। हालांकि फिल्म के कुछ दृश्यों में सोनाक्षी का परिपक्व चेहरा उन्हें कमसिन नायिकाओं से अलग करता है। फिल्म के गीतों को संगीतकार साजिद वाजिद ने संगीत से संवारा है। संगीत काम चलाऊ लेकिन वक्ती तौर पर श्रोताओं की पसन्द का है। दर्शकों के लिए खलनायक अपरिचित हैं सभी सितारे दक्षिण भारत से लिए गए हैं। हालांकि इनका अभिनय एवं संवाद अदायगी कमाल की है। कुल मिलाकर राउडी राठौर दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहती है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer