फेलिक्स ने तोडा ध्वनि की गति से तेज छलांग का रिकार्ड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फेलिक्स ने तोडा ध्वनि की गति से तेज छलांग का रिकार्ड
न्यू मेक्सिको। ऑस्ट्रिया के फेलिक्स बॉमगार्टनर ने अंतरिक्ष से धरती पर सबसे बडी छलांग लगाई है। ध्वनि की गति से तेज छलांग लगाने का रिकार्ड तोड दिया है।

43 वर्षीय फेलिक्स ने 1,28,097 फुट की ऊंचाई से चार मिनट, 19 सेकंड के दौरान 1,137 किलोमीटर की गति से छलांग लगाई। फेलिक्स की छलांग नौ मिनट और तीन सेकंड तक जारी रही।

इनमें उनके धरती पर उतरने के लिए अपना पैराशूट खेलने के बाद के चार मिनट और 44 सेकंड शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलट जो किटिगर द्वारा वर्ष 1960 में बनाया गया है अब तक सबसे ऊंचाई से छलांग लगाने का रिकार्ड भी तोड दिया।
किटिंगर एक लाख दो हजार आठ सौ फुट की ऊंचाई से कूदें थे।

टैग्स : फेलिक्स बॉमगार्टनर, अंतरिक्ष, छलांग, रिकार्ड, पैराशूट, सबसे ऊची छलांग
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer