विमानन उद्योग में एफडीआई पर जल्द फैसला करेगी सरकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
विमानन उद्योग में एफडीआई पर जल्द फैसला करेगी सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि वह विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने के अनुमति देने पर जल्द निर्णय करेगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यहां हीरो माइंडमाइन सम्मेलन के मौके पर संवाददाताओं से कहा, इस पर मेरी वित्त मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से बातचीत हुई है। जल्द कोई उचित फैसला लिया जाएगा। नकदी संकट से जूझ रहे विमानन उद्योग की एक प्रमुख मांग स्वीकार करते हुए सरकार ने 17 जनवरी को विदेशी एयरलाइंस को घरेलू कंपनियों में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीद की अनुमति की प्रçRया शुरू करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और विमानन मंत्री अजित सिंह के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। उसके बाद सिंह ने मामले में कैबिनेट नोट जारी किया था। इससे पहले तक विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में निवेश की अनुमति नहीं थी। हालांकि ऎसे एफआईआई जो विमानन कारोबार से जु़डे नहीं हैं, 49 फीसद का एफडीआई कर सकते हैं। विदेशी एयरलाइंस को भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद की अनुमति का फैसला नीति में एक बडा बदलाव है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer