बेटी के कन्यादान के लिए बाप ने रचाया खुद का ब्याह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बेटी के कन्यादान के लिए बाप ने रचाया खुद का ब्याह
बेटी का ब्याह करने के लिए एक बाप को सात फेरे लेने पडे। यह वाक्या हरदोई जिले के एक व्यक्ति रामौतार के साथ घटित हुआ। रामौतार को अपनी बेटी की शादी के लिए पहले खुद शादी करनी पडी हरदोई जिले के बक्सापुर निवासी रामौतार ने बीस साल पहले अपने बडे भाई की साली को अपने पास बिना विवाह के रख लिया था। गरीबी के कारण रामौतार के बडे भाई की साली की शादी नही हो रही थी। रामौतार और उसके बडे भाई की साली पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इन बीस सालों के दौरान रामौतार के दस बच्चे हुए उनमें से सात जीवित हैं। बच्चों में से एक लडका और 6 लडकियां हैं। जब लउकी बडी हुई तो रामौतार ने उसके लिए वर ढूंढना शुरू किया। लेकिन लोगों ने रामौतार की शादी को लेकर ही सवाल उठा दिए। शादी नहीं करने के कारण रामौतार कन्यादान नहीं कर सकता था। इस पर पहले रामौतार ने पत्नी के रूप में रह रही बडे भाई की साली से ब्याह रचाया। शुभ मुहूर्त में विवाह का आयोजन किया जिसमें रामौतार दूल्हा बना और जिसे उसने बीस साल पत्नी के रूप में रखा था वह दुल्हन बनी। उसके बाद गांव के लोग रामौतार को दूल्हा बनाकर उसी के घर बारात लेकर पहुंचे जहां लंबे समय से साथ रह रही राजरानी दुल्हन के रूप में सजी उसका इंतजार कर रही थी। बेटियां बाप की बारात में शामिल हुई उसके बाद सगे संबंधियों की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में अदा की गई और लोगों को दावत दी गई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer