ऑस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के चार लोगों की संदिग्ध मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ऑस्ट्रेलिया: भारतीय मूल के चार लोगों की संदिग्ध मौत
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में दो बच्चों सहित एक भारतीय परिवार मंगलवार को अपने घर में मृत अवस्था में मिला। यह परिवार 15 साल पहले फिजी से आस्ट्रेलिया आया था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

पेशे से अकाउंटेंट नीलेश शर्मा (36)उनकी पत्नी प्रीतिका (32)और दिवेश (5)व दिव्या (3) के शव मंगलवार सुबह उनके मेलबर्न के उपनगरीय ग्लेन वेवरले स्थित आवास में मिले। शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आम परिवारों की तरह शान्ति से रहते थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से देखा जा रहा है।

खबरों में कहा गया कि दोनों बच्चे अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए, जबकि नीलेश का शव लटकता हुआ पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डेविड स्त्रेयर ने कहा कि अभी किसी संदिग्ध के बारे में कुछ सामने नहीं आया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग घर में कब से मृत प़डे थे। स्त्रेयर ने कहा कि इस बात की भी जाच की जाएगी कि इस दंपति के रिश्तों में में कोई समस्या तो नहीं थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer