चीन में वाटर फेस्टिवल के दौरान महिलाओं के कपडे फाडे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चीन में वाटर फेस्टिवल के दौरान महिलाओं के कपडे फाडे
बीजिंग। चीन के हैनान प्रांत के एक द्वीप पर स्थानीय वाटर फेस्टिवल के दौरान कई महिलाओं के कपडे फाडे जाने और उनका यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह उत्सव संयोगवश चीनी वेलेंटाइन डे के साथ ही मनाया जा रहा था।

यह उत्सव स्वायत्त क्षेत्र बाओटिंग ली, ç`शियान और मियाओ क्षेत्रों में मनाया जा रहा था और इसमें बडी संख्या में पर्यटक भी शामिल हुए थे, लेकिन उत्सव के दौरान ही कुछ लोगों ने कई महिलाओं के कपडे फाड डाले और उन पर यौन हमला किया जिससे आतंक का माहौल पैदा हो गया। सरकारी मीडिया ने यह खबर प्रकाशित की है।

कई समाचारपत्रों ने उन महिलाओं के फोटो छापे हैं जिनके कपडे फाडे गए। इन महिलाओं को इनके मित्रों ने बचाया। रिपोटोंü में बताया गया है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer