निर्यात दोगुना करने की तैयारी में वाणिज्य मंत्रालय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
निर्यात दोगुना करने की तैयारी में वाणिज्य मंत्रालय
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से वस्तुओं की मांग में कमी के मद्देनजर वाणिज्य मंत्रालय 2013-14 तक देश के निर्यात को 500 अरब डालर पर पहुंचाने के लिए नई रणनीति बना रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई योजना बनाने में एक माह का समय लगेगा। मुख्य ध्यान निर्यातकों की लेनदेन की लागत घटाने पर होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें आयातक देशों से गैर शुल्कीय बाधाएं न झेलनी प़डें। अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने पिछले साल मई में तीन साल में निर्यात को दोगुना करने के लिए रणनीति पत्र तैयार की थी लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने के मद्देनजर इसे नए सिरे से बनाने की जरूरत है। 2010-11 में देश का निर्यात 251 अरब डालर रहा था। समझा जाता है कि वाणिज्य मंत्रालय द्वारा तैयार नई कार्रवाई योजना में मुख्य केंद्र अफ्रीकी महाद्वीप होगा। यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों की सुस्त रफ्तार से एशिया के अलावा अफ्रीकी ही अपना बचाव कर पाया है। मंत्रालय ने इसके लिए 25 अफ्रीकी देशों की पहचान की है जिनमें दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और मिस्त्र शामिल हैं। इन देशों को दवाइयों, फल, सब्जियों तथा कप़डे सहित करीब 200 भारतीय उत्पादों का निर्यात बढ़ाया जा सकता है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer