एल्टन जॉन ने ब्रुनेई के सुल्तान के होटलों का बहिष्कार किया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Mar, 2019

एल्टन जॉन ने ब्रुनेई के सुल्तान के होटलों का बहिष्कार किया
लॉस एंजेलिस। ब्रुनेई के सुल्तान के स्वामित्व वाले नौ होटलों का बहिष्कार करने के हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी के आह्वान में दिग्गज गायक एल्टन जॉन भी शामिल हो गए हैं। दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र ने एक नया कानून बनाया है, जिसमें समलैंगिक कृत्यों के लिए मौत की सजा तय की गई है।

यह कानून तीन अप्रैल से प्रभावी होगा।

जॉन ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि प्यार, प्यार है और हमें किससे प्यार करना है इसका चुनाव हमारा बुनियादी मानवीय अधिकार है। जहां भी हम जाएं, मेरे पति डेविड और मैं गरिमा व सम्मान के साथ व्यवहार के हकदार हैं ठीक इसी तरह विश्व के लाखों एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ भी होना चाहिए।’’

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैमी पुरस्कार विजेता और एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के संस्थापक ने मुद्दे पर क्लूनी के सामने आकर बोलने पर उनकी सराहना की।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘लैंगिकता के आधार पर भेदभाव बिल्कुल गलत है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है। इसलिए मैं अपने दोस्त जॉर्ज क्लूनी की सराहना करता हूं कि उन्होंने अपना पक्ष रखा और गे-विरोधी भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया।’’

क्लूनी ने ब्रुनेई की देश में गे-सेक्स या व्याभिचार के लिए मौत की सजा लागू करने की घोषणा की आलोचना की थी।
(आईएएनएस)

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer