कपिल देव को ‘भारत गौरव’ अवार्ड से सम्मानित करेगा ईस्ट बंगाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 July, 2019

कपिल देव को ‘भारत गौरव’ अवार्ड से सम्मानित करेगा ईस्ट बंगाल
कोलकाता। फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल एक अगस्त को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानति करेगा।

ईस्ट बंगाल क्लब इसके अलावा स्टार फुटबालर बाईचुंग भुटिया को भी विदाई सम्मान देना चाहती है।

अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 1983 में उसका पहला विश्व कप जिताने वाले कपिल ने 22 जून 1992 को ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था और इसके छह दिन बाद वह मोहन बागान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच में स्थानापन्न स्ट्राइकर के रूप में खेले थे।

ईस्ट बंगाल के कार्यकारी समिति के सदस्य देबब्रत सरकार ने कहा, ‘‘भुटिया ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा की थी ना कि क्लब फुटबाल से। ईस्ट बंगाल के शताब्दी वर्ष में उन्होंने पांच मिनट तक खेलने और क्लब फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा करने की इच्छा जताई।’’  

ईस्ट बंगाल साथ ही मनोरंजन भट्टाचार्य और भास्कर गांगुली को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगा।

इसके अलावा दिग्गज पी के बनर्जी को ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षक’ और लालडेनमाविया राल्टे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

(आईएएनएस)

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer