मुस्लिम होने के कारण माडल को फ्लैट देने से किया इंकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2015

मुस्लिम होने के कारण माडल को फ्लैट देने से किया इंकार
मुंबई। मुंबई में धर्म के आधार पर भेदभाव का एक बेहद संगीन मामला सामने आया है। एक युवती को सिर्फ मुस्लिम होने की वजह से एक सोसायटी में फ्लैट देने से मना कर दिया गया। मामला इस तरह है। मूल रूप से गुजरात की रहने वाली मिस्बाह कादरी मुंबई की सांघवी हाइट्स में रहने के लिए फ्लैट तलाश रही थीं। 2-3 दिन तक एक फ्लैट में रहने के बाद उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया गया, जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो वजह बताई गई कि वे मुस्लिमों को घर नहीं देते। मिस्बाह कादरी ने कहा कि वे मुंबई में साढे सात साल से रह रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने फ्लैट के लिए ब्रोकर से संपर्क किया था, तो उसने पहले ही यह बात बता दी थी कि यहां मुसलमानों को फ्लैट नहीं दिए जाते हैं। बहरहाल, युवती ने मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से करने की बात कही है। इससे पहले एक युवक को मुस्लिम होने की वजह से नौकरी न दिए जाने का मामला सामने आ चुका है।

Mixed Bag

Ifairer