ड्रोन हमले में कमांडर समेत 10 आतंकी ढेर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ड्रोन हमले में कमांडर समेत 10 आतंकी ढेर
पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में अमरीका के ड्रोन विमानों ने आतंकियों के ठिकानों और उनके वाहनों को निशाना बनाकर पिछले चौबीस घंटों के दौरान रविवार को लगातार दूसरा हमला किया जिसमें कम से कम 10 आतंकी मारे गए है। मारे गए आतंकियों में दो प्रमुख कमांडर भी शामिल है।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार वाना के पश्चिम में 10 किलोमीटर दूर वाचा डाना शहर में संदिग्ध आतंकी ठिकाने को निशाना बनाकर दो ड्रोन विमानों ने चार मिसाइलें दागी। हमले के दौरान मारे गए कमांडर की पहचान गुलाम खान के रूप में की गई। मृतक आतंकियों में दो विदेशी हैं और बाकी पाकिस्तानी हैं। रविवार सुबह किए गए पहले हमले में एक आतंकी कमांडर का भाई मारा गया था। इसी की रूखसती में शामिल होने के लिए कई आतंकी इकट्ठे हुए थे इसी दौरान यह हमला हुआ।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer