ट्रंप पर भारी पड़ी हिलेरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 , 2016

ट्रंप पर भारी पड़ी हिलेरी
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप की पहली बहस में हिलेरी भारी पड़ती नजर आई। लाखों मतदाताओं के सामने हुई बहस में नस्लवाद एवं आतंक के मुद्दों पर बात रखी गई। 90 मिनट तक चली इस बहस के दौरान दोनों ही उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर पहले की भांति जमकर निशाना साधा। बहस में 68 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी एवं 70 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप आठ नवंबर को होने वाले मतदान से पहले पहली बार यहां मंच पर एक साथ आए और उन्होंने जबरदस्त बहस की। इस बहस में दोनों ने ही मतदाताओं को रिझाने की जमकर कोशिश की।  उधर, सीएनएन ओआरसी चुनाव सर्वेक्षण ने ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी को तीन बहस में प्रथम में स्पष्ट विजेता घोषित किया है। इसने 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के साथ हिलेरी को रियलिटी टीवी कलाकार ट्रंप पर बढ़त बनाते दिखाया है। ट्रंप के पक्ष में सिर्फ 27 फीसदी वोट बताया गया है।यह बहस उस समय निजी हो गई, जब विवादास्पद रियल एस्टेट कारोबारी ने हाल में निमोनिया से उबरी पूर्व विदेश मंत्री के स्टैमिना पर प्रश्न खड़े किए, लेकिन हिलेरी इस अपमान पर मुस्कुराती दिखाई दी और उन्होंने इस तरीके से ट्रंप पर निशाना साधा कि ट्रंप रक्षात्मक मुद्रा में आते दिखाई दिए। ट्रंप ने कहा कि यदि हिलेरी अपने उन 33,000 ई मेलों को जारी कर देती हैं जो उन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री पद का कार्यभार संभालने के दौरान डिलीट किए थे, तो वह भी अपने टैक्स रिटर्न जारी कर देंगे। जब ट्रंप पर अपने टैक्स रिटर्न जारी नहीं करने को लेकर निशाना साधा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही वे हिलेरी ये ईमेल जारी करेंगी, मैं वह जारी कर दूंगा।हैम्पस्टीड में होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में आयोजित पहली बहस में पहली बार आमने सामने आने पर दोनों नेताओं ने नस्ल, करों और सुरक्षा के मद्दों पर बहस की और अपने आप को देश का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पेश किया।  

Mixed Bag

Ifairer