मुझे केवल अभिनेता नहीं, कहानीकार के रूप में देखें : रघु राम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Mar, 2019

मुझे केवल अभिनेता नहीं, कहानीकार के रूप में देखें : रघु राम
मुंबई। टेलीविजन शो निर्माता व अभिनेता रघु राम ने कहा कि वह केवल अभिनय तक खुद को सीमित नहीं करना चाहते हैं बल्कि कहानी कहने की पूरी रचनात्मक प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं।

रघु वेब श्रृंखला ‘आयशा’ के तीसरे सीजन का हिस्सा हैं।

एमटीवी के ‘रोडीज’ से लोकप्रिय हुए रघु राम ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं खुद को सिर्फ एक अभिनेता तक सीमित रखने के बजाय कहानी कहने की प्रक्रिया में देखता चाहता हूं। मैं टेलीविजन के लिए इतने सालों से कंटेंट तैयार कर रहा हूं और प्रोडक्शन में काम कर रहा हूं। लेखन जैसे ही खत्म होता है, मैं शूटिंग के बारे में सोचने लगता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब शूटिंग खत्म हो जाती है तो मैं यह नहीं सोचता कि मेरा नया कार्य क्या होगा। मैं पोस्ट-प्रोडक्शन के बारे में सोचना शुरू करता हूं। इसलिए इस तरह से मुझे कहानी कहने की पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनना और अपने पूरे दृष्टिकोण व रचनात्मकता पर अमल करना पसंद है।’’

एमटीवी ‘रोडीज’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के बाद रघु ने 2016 से वेब की दुनिया में कदम रखा था।

आपको इस माध्यम में क्या अच्छा लगता है? इस पर रघु कहते हैं, ‘‘मुझे लगता है कि वेब दिलचस्प है क्योंकि यह इंटरैक्टिव है। जब टीवी की बात आती है तो हम दर्शकों की बड़ी संख्या को लक्षित करते हैं, भले ही वह शो युवाओं के लिए हो। जब डिजिटल मनोरंजन की बात आती है तो यह व्यक्तिगत स्तर पर देखने वाला हो जाता है और इसलिए उम्मीदें भी अलग होती हैं।’’
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer