डर्टी पिक्चर प्राइम टाइम में नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
डर्टी पिक्चर प्राइम टाइम में नहीं
लखनऊ। फिल्म डर्टी पिक्चर टीपी पर आने से पहले ही विवादों में आ गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आगामी 22 अप्रैल को डर्टी पिक्चर को सोनी टीवी चैनल पर रात बारह बजे से पहले न दिखाने की मांग वाली याचिका पर फिल्म सेंसर बोर्ड सहित अन्य विपक्षी गणों को न्रि्देश दिया है कि वे नियमानुसार कार्रवाई करें।

याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार की केबल टीवी नियमावली है, जिसके तहत वयस्क फिल्मों का प्रर्दशन रात बारह बजे से पहले नहीें किया जा सकता। यह भी कहा गया कि डर्टी पिक्चर को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट फिल्म का प्रमाण पत्र दिया है। इसलिए दिन में टीवी चैनल पर इसे प्रसारित करने से रोका जाए।

न्यायमूर्ती उमानाथ सिंह व न्यायमूर्ती वीके दीक्षित की खंडपीठ ने याची एसके राय की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिए हैं। याचिका में आरोप लगाया गया कि 22 अप्रैल को दिन में बारह बजे इस फिल्म को टीवी पर सोनी चैनल पर प्रसारित किए जाने से पारिवारिक लोगों व समाज पर गलत असर प़डेगा। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार व फिल्म सेंसर बोर्ड इस मामले में नियमानुसार निर्णय लें।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer