वेंगसरकर ने दिया इस्तीफा, छोड़ा उपाध्यक्ष पद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2017

वेंगसरकर ने दिया इस्तीफा, छोड़ा उपाध्यक्ष पद
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने दो जनवरी के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। एमसीए को भेजे पत्र में पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि दो जनवरी 2017 के उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर मैं संघ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। इससे पहले एमसीए अध्यक्ष शरद पवार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश से काफी पहले 17 दिसंबर को ही इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले बुधवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष संजय जगदाले समेत राज्य क्रिकेट संघ के चार आला पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। इस बीच चार दशक से ज्यादा समय तक सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) का हिस्सा रहे अनुभवी प्रशासक निरंजन शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वे राज्य संघ से बाहर हो गए हैं।

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer