डिजाय, स्विफ्ट, रिट्ज वापस मंगाई मारूति

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2014

डिजाय, स्विफ्ट, रिट्ज वापस मंगाई मारूति
नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि वह पुरानी डिजायर, स्विफ्ट और रिट्ज की वायरिंग के निरीक्षण और इनको दुरूस्त करने के लिए इन मॉडलों की 70 हजार डीजल कारों को वापस मंगाएगी।
कंपनी ने कहा कि इनमें से 55938 डिजायर, 12486 स्विफ्ट और 1131 रिट्ज हैं। इन कारों का निर्माण आठ मार्च 2010 से 11 अगस्त 2013 के बीच हुआ था।
मारूति ने कहा है कि कंपनी वाहनों के मालिकों से संपर्क करेगी। डीलरों की वर्कशाप के मैकेनिक वापस मंगाई गई कारों की वायरिंग दुरूस्त स्थिति की जांच करेंगे और जरूरी मरम्मत करेंगे। इसके लिए कंपनी कोई पैसा नहीं लेगी। कंपनी ने कहा कि यह समस्या फीडबैक की मानिटरिंग और आंतरिक निरीक्षण से सामने आई। ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने तुरंत कदम उठाया।

Mixed Bag

Ifairer