फेसबुक पर महात्मा गांधी का अपमान, 2020 तक तबाह हो जाएगी फेसबुक!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फेसबुक पर महात्मा गांधी का अपमान, 2020 तक तबाह हो जाएगी फेसबुक!
नई दिल्ली/ जयपुर। दुनियाभर में अपने करोडों यूजर्स को बेमिसाल नेटवर्क रखने वाली सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक अगले 5 से 8 साल में गायब हो जाएगी। यह काफी चौंकाने वाली बात है लेकिन स्टॉक मार्केट में फेसबुक की साख गिरने के बाद वित्त प्रबंधक ऎसी भविष्यवाणी कर चुके हैं। उनकी माने तो फेसबुक भी याहू की तर्ज पर पतन की ओर बढ रही है और 2020 तक इसका सफाया हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की राजधानी जयपुर में फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आपत्तिजनक कार्टून अपलोड किए जाने की एक शिकायत पुलिस कमिश्नर बी.एल.सोनी से की गई है। एनसीईआरटी की 11वीं किताब में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के आपत्तिजनक कार्टून को हटाए कुछ ही दिन हुए हैं कि अब मशहूर सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आपत्तिजनक कार्टून अपलोड किए जाने की खबर से हंगामा खडा हो गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकेश शर्मा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी से शिकायत कर बताया कि सत्येन्द्र मुरली नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट पर बापू के आपत्तिजनक कार्टून अपलोड किए गए हैं। उसके अकाउंट पर महात्मा गांधी को स्त्री भोगी करार दिया गया है। कार्टून में बापू को स्त्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। कार्टून पर लोगों से प्रतिक्रियाएं मांगी जा रही हैं। लोकेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच करवाने और कार्रवाई की मांग की है। सोनी ने मामले को गंभीर मानते हुए डीसीपी साउथ को मामले की जांच करने को कहा है। वहीं दूसरी ओर फेसबुक के भविष्य को लेकर इरोनफायर केपिटल के संस्थापक एरिक जेक्शन के अनुसार याहू अब भी पैसा कमा रहा है, अब भी उसके लिए 13000 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन यह उसके 2000 का 10 फीसदी भी नहीं है। जेक्शन के अनुसार अभी तक इंटरनेट की दुनिया में तीन जनरेशन की कंपनियां अस्तित्व में हैं। पहली जनरेशन में वेब पोर्टल्स आते हैं जिनका सबसे बडा उदाहरण याहू है। दूसरी जनरेशन में फेसबुक जैसी कंपनियां आती है, जिन्होंने सोशल नेटवर्किग का जाल फैलाया। लेकिन थर्ड जनरेशन में इस पर भारी पडने वाली है, यह जनरेशन है मोबाइल जनरेशन। स्टॉक मार्केट में कदम रखते ही लोगों के विश्वास में कमी के चलते शेयर के दामों में भारी गिरावट इसका सबसे बडा उदाहरण है। स्टॉक मार्केट में 38 डॉलर से शुरू हुए फेसबुक की कीमत अब 25.87 अमरीकी डॉलर रह गई है। इसके बाद से फेसबुक और इसके मालिक मार्क जुकरबर्ग की छवि खराब हुई है। उल्लेखनीय है कि मार्क पर अपने दोस्तों और करीबियों को धोखा देने के आरोप पहले ही लग चुके हैं। वेब एक्सपट्र्स की माने तो मोबाइल यूजर्स के रूप में थर्ड जनरेशन फेसबुक के लिए दूसरा सबसे बडा खतरा है। जानकारों के अनुसार मार्क जुकरबर्ग फेसबुक की दुनिया के प्रसार के लिए मोबाइल फोन कंपनियां खरीदने के प्रयास में है, लेकिन उसके लिए यह अब भी बडी चुनौती है। यह वेबसाइट और फेसबुक एप्प से काफी अलग है। एक्सपट्र्स की माने तो जिस स्तर पर दुनियाभर में मोबाइल यूजर्स बढ़े हैं, फेसबुक का प्रसार भी उसी रफ्तार से हो रहा है। लेकिन मार्क इस उपलब्घि को भुना नहीं सके हैं और मोबाइल अनुरूप फेसबुक को ढाल नहीं पा रहे हैं। फेसबुक यूजर्स की निजी और गोपनीय जानकारियों के लीक होने की खबरे आती रही है। खुद मार्क इसके शिकार हो चुके हैं, ऎसे में यूजर्स इससे दूरियां बना सकते हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer