डीजल से चलने वाली यह बाइक देती है 75 का माइलेज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 डीजल से चलने वाली यह बाइक देती है 75 का माइलेज
जालंधर। आए दिन पेट्रोल के बढते दामों से परेशान आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर आई है। चार भारतीय छात्रों ने डीजल से चलने वाली बाइक का आविष्कार किया है। यह बाइक 1 लीटर में 75 का माइलेज देती है। इस बाइक का आविष्कार सीटी इंस्टीट्यूट से ऑटो-मोबाइल में डिप्लोमा कर रहे पांच छात्रों लखबीर सिंह, जसकीरत सिंह, बलजिंदर कुमार, अरविंदर सिंह और हरजीत सिंह ने किया है।
उन्होंने बताया कि इस बाइक में 525 सीसी का डीजल टर्बो पावर्ड एयर कूलिंग इंजन है। बाइक का इंजन टर्बो होने के कारण इसे ज्यादा एनर्जी मिलती है। यह डीजल 525 सीसी टर्बो संचालित हवा से कूलित इंजन है जो मार्केट में उपलब्ध किसी भी हैवी बाइक को लुक और माइलेज में मात दे सकता है। इस बाइक को तीन पहिया और चार पहिया वाहन में इस्तेमाल होने वाले 6 बीएचपी पावर इंजन से बनाया गया है।
 बाइक हाइवे पर एक लीटर में 75 किलो मीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है। बाइक को आकर्षित बनाने के लिए बैक और फ्रंट लाइट लगाई गई है। छात्रों के अनुसार इस बाइक को बनाने में 85 हजार रूपए की लागत आई है। उन्होंने बताया कि अगर अधिक मात्रा में बनाया जाया तो इसका खर्चे में कमी आ सकती है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer