पता नहीं था टाइम नाम की कोई पत्रिका है : सहवाग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 May, 2016

पता नहीं था टाइम नाम की कोई पत्रिका है : सहवाग
नई दिल्ली। अमेरिका की जानी मानी समाचार पत्रिका ‘टाइम’ का पत्रकार एक बार वीरेंद्र सहवाग का इंटरव्यू करना चाहता था परन्तु भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने शुरूआत में इसलिए बात करने से इंनकार कर दिया था क्योंकि वह उस वक्त नहीं जानते थे कि इस तरह की कोई समाचार पत्रिका भी निकलती है।  सहवाग ने यह राज स्टैंड अप कॉमेडियन विक्रम साथये के कार्यक्रम ‘वाट द डक’ में खोंला।

सहवाग ने कहा कि एक वक्त टाइम पत्रिका उनका साक्षात्कार करने के लिये उतावली थी परन्तु वह इस पत्रिका के बारे में कुछ नहीं जानते थे क्योंकि ‘मेरे गृहनगर नजफगढ़ में टाइम मैगजीन कोई नहीं पढ़ता है।’ यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस कार्यक्रम में सहवाग के अतिरिक्त सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाडय़िों से मैदान के किस्सों, ड्रेसिंग कमरे में चलने वाले हॅसी मजाक और उनकी पसंद नापसंद के बारे में बात की गयी है।  इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे 1999 विश्व कप से पहले गलती के कारण उन्होंने बतख (डक) का मांस नहीं खाया था। इरफान पठान ने अपने घर बनने वाली बिरयानी की विशेषता बतायी थी तो जहीर खान ने छींटाकशी की कला कैसे सीखी इसका राज खोंला है।

Mixed Bag

Ifairer