धोनी से कप्तानी के गुर सीखेंगे वेस्टइंडीज कप्तान जैसन होल्डर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2015

धोनी से कप्तानी के गुर सीखेंगे वेस्टइंडीज कप्तान जैसन होल्डर
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताए गए समय में उन्हें भारतीय टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लीडरशिप स्किल्स के गुर सीखने को मिले थे। होल्डर ने कहा कि धोनी बहुत प्रभावशाली शख्स हैं।

मेरे मुताबिक वह एक लीडर हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मुझे यह महसूस हुआ था। कैरेबियाई कप्तान से पूछा गया कि वह धोनी के किन गुणों को अपनी कप्तानी में समाहित करना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि धोनी जिस तरह से दबाव से निजात पाते हैं वह शानदार हैं। यही कारण है कि विभिन्न देशों के खिलाडियों की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इतना कुछ प्राप्त किया। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।

वेस्टइंडीज ने अभी чRकेट के तीनों फॉरमेटों में अलग अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। रिकार्ड के लिए बता दें कि वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए।

Mixed Bag

Ifairer