दिल्ली ने ओडिशा को 237 पर रोका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2016

दिल्ली ने ओडिशा को 237 पर रोका
चंडीगढ। दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के जोर पर  रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच के पहले दिन गुरुवार को ओडिशा की पहली पारी 237 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन भी बना लिए हैं। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में चल रहे मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान गौतम गंभीर 26 और उन्मुक्त चंद 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।दिल्ली ने टॉस जीत ओडिशा को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओडिशा के सलामी बल्लेबाज संदीप पटनायक (7) और रंजीत सिंह (4) के रूप में सुमीत नरवाल ने दिल्ली को जल्द ही शुरुआती सफलता दिला दी।कप्तान गोविंद पोद्दार (24) और अनुराग सारंगी (18) भी कुछ खास नहीं कर सके। 59 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी ओडिशा को इसके बाद शुभ्रांशु सेनापति (76) और बिप्लव समंत्रय (62) ने काफी हद तक संभाल लिया।दोनों के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई। समंत्रय 200 के कुल योग पर वरुण सूद का शिकार बने। दिल्ली के गेंदबाजों ने इसके बाद फिर से मैच पर शिकंजा कस लिया और अगले 37 रन देने में ओडिशा के शेष पांच विकेट चटका डाले।वरुण सूद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि नरवाल और मनन शर्मा को दो-दो विकेट मिला। ईशांत शर्मा सिर्फ एक विकेट ले सके।--आईएएनएस

Mixed Bag

Ifairer