गोवा के बाद दिल्ली वाले कमाई में अव्वल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
गोवा के बाद दिल्ली वाले कमाई में अव्वल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के लोग सबसे ज्यादा कमाई करते है। दिल्ली कमाई के मामले में गोवा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा शुRवार को जारी की गई रपट के मुताबिक, मुद्रास्फीति कारक के बगैर वर्तमान मूल्यों पर 2011-12 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 25,159 रूपए बढकर 1,75,812 रूपए होने का अनुमान है जो 2010-11 में 1,50,653 रूपए थी।

गोवा 1,92,652 रूपए की प्रति व्यक्ति आय के साथ शीर्ष पायदान पर रहा, जबकि हरियाणा 1,09,227 रूपए प्रति व्यक्ति आय के साथ तीसरे पायदान पर रहा। राष्ट्रीय औसत 60,792 रूपए रही। हालांकि, स्थिर मूल्यों के आधार पर 2011-12 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 1,19,032 रूपए रहने का अनुमान है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,08,876 रूपए के मुकाबले 10,156 रूपए अधिक है।

वर्ष 2011-12 में स्थिर मूल्यों के आधार पर राष्ट्रीüय औसत 38,005 रूपए रहने का अनुमान है जो 2010-11 में 35,993 रूपए था। दीक्षित ने कहा, ये आंकडे दिल्ली की अर्थव्यवस्था की समृद्धि की तस्वीर पेश करते हैं और इससे पता चलता है कि दिल्ली किस तरह सतत आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 1998-99 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 40,060 रूपए थी। इस तरह से पिछले 13 सालों में प्रति व्यक्ति आय में 339 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer