डिफेंडर सुरेंदर दो मैच के लिए निलंबित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2016

डिफेंडर सुरेंदर दो मैच के लिए निलंबित
कुआंतान। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी गलती का खामियाजा भारतीय डिफेंडर सुरेंदर कुमार चौधरी को भुगतना पड़ा। मलेशिया के खिलाफ हो रहे मैच में जानबूझकर फाउल करने के लिए उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है।एशियाइ हॉकी महासंघ के तकनीकी प्रतिनिधि रमेश अप्पो ने बताया कि आचार संहिता के अंतर्गत अनुशासनात्मक सुनवाई की गई है। इसमें सुरेंदर को गंभीर फाउल का दोषी पाया है। इसके तहत उन पर दो मैचों का निलंबन लगाया गया।मैच में 49वें मिनट में सुरेंदर को मैदान से बाहर भेजा गया था, उन्हें येलो कार्ड देने के बाद भारत ने बाकी मैच 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा। वहीं, भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप सिंह को जानबूझकर अपनी कोहनी मारने के सिलसिले में मलेशिया के खिलाड़ी अशारी फिरहान को एक मैच के लिए निलंबित किया गया।

Mixed Bag

Ifairer