नाइटराइडर्स से आज भि़डेंगे चार्जर्स के सूरमा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 नाइटराइडर्स से आज भि़डेंगे चार्जर्स के सूरमा
कटक। बाराबती स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत रविवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स टीम के लिए लगातार पांचवीं हार से निपटने की चुनौती होगी। अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर नाइटराइडर्स टीम फिर से जीत की पटरी पर सवार हो गई है जबकि चार्जर्स ने अब तक खेले अपने चारों मैच गंवा दिए हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की मालिकाना हक रखने वाली नाइटराइडर्स ने मौजूदा संस्करण में अब तक छह मैच खेले हैं जिनमें उसे तीन में जीत और इतने ही मैचों में हार नसीब हुई है। छह अंक लेकर नाइटराइडर्स बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वर्ष 2009 की चैम्पियन चार्जर्स मौजूदा सत्र में एक अदद जीत के लिए तरस रही है। चार्जर्स ने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में उसे शिकस्त झेलनी प़डी है। चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले क्रम पर है। गम्भीर ने किंग्स इलेवन के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाए थे जबकि हरफनमौला जैक्स कैलिस ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया था। ब्रेंडन मैक्लम मौजूदा संस्करण में अब तक ब़डी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। दूसरी ओर, चाजर्स को यदि इस टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उसे आगामी कुछ मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी। चाजर्स के बल्लेबाजों को अधिक रन बनाने होंगे और उसके गेंदबाजों को नियमित अंतराल पर विपक्षी टीम के विकेट चटकाने होंगे। इसके अलावा क्षेत्ररक्षण में भी चार्जर्स को सुधार की जरूरत है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer