अनशन के 14वें दिन हार्दिक पटेल अस्पताल में भर्ती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 , 2018

अनशन के 14वें दिन हार्दिक पटेल अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद। पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को अनिश्चितकालीन अनशन के 14वें दिन सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हार्दिक पटेल को सोला के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकार द्वारा उनकी मांगों की उपेक्षा किए जाने के बाद हार्दिक ने एक दिन पहले पानी भी त्याग दिया था।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) में उनके सहयोगियों ने उन्हों अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि पटेल ने जल लेना त्याग दिया था, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सहयोगियों ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार को वार्ता के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी अगर गुरुवार तक ऐसा नहीं किया गया तो हार्दिक जल त्याग देंगे।

पाटीदार नेता मनोज पनारा ने संवाददाताओं से कहा कि बीते दो हफ्तों में हार्दिक पटेल (25) का वजन 20 किलो कम हो गया है। उनके लगातार अनशन पर रहने से उनके गुर्दे व जिगर पर असर पड़ा है।

(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer