स्पॉट फिक्सिंग मामला : कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
स्पॉट फिक्सिंग मामला : कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग मामले में मर्विन वेस्टफील्ड के साथ लिप्त पाए जाने के चलते शुक्रवार को आजीवन प्रतिंधित कर दिया।
 कनेरिया के अलावा ईसीबी ने वेस्टफील्ड पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाया है लेकिन वह अपनी सजा के अंतिम दो वर्षो में क्रिकेट खेल सकेंगे। ईसीबी के अनुशासनात्मक समिति ने एक बयान में कहा कि हम मानते हैं कि कनेरिया क्रिकेट के लिए काफी खतरनाक हैं इसलिए हमें अपने खेल को उनकी भ्रष्ट गतिविधियों से बचाने के लिए हर उचित कदम उठाने होंगे। इसी पर चलते हुए हम सर्वसम्मति से यह मानते हैं कि इस संबंध में एकमात्र उचित कदम यही होगा कि इन आरोपों में हम उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दें।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer