अमेरिका पर तूफान "सैंडी" का संकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Oct, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अमेरिका पर तूफान
सैंड तूफान से अमेरिका में हडकंप मच गया है। मौसम की खतरनाक करवट ने चुनावी गणित को भी बिगाड दिया है। सोमवार का दिन अमेरिका के लिए संकट भरा है।तूफान सैंडी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अमेरिका की ओर बढ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सैंडी तूफान काफी तबाही मचा सकता है। सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को सोमवार और मंगलवार के लिए बंद कर दिया गया है।वैज्ञानिकों की मानें तो न्यूयॉर्क में भारी सैलाब आ सकता है जबकि ओहायियो में भारी बर्फबारी हो सकती है। जिसका असर बिजली सप्लाई पर हो सकता है।सैंड तूफान ने अमेरिका में एक बडा संकट खडा कर दिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer